कम्प्यूटर के कार्य

कम्प्यूटर के कार्य

कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य चार प्रकार के होते हैं-
  • आँकड़ों का संकलन तथा निवेशन (Collection and Input),
  • ऑकड़ों का संचयन (Storage),
  • ऑकड़ों का संसाधनं (Processing) और
  • आँकड़ों या प्राप्त जानकारियों का निर्गमन या पुनर्निर्गमन (Output or Retrieval)। ये आँकड़े या जानकारी लिखित, मुद्रित, श्रव्य, दृश्य, आरेखित या यांत्रिक चेष्टाओं के रूप मे हो सकते हैं।

इनपुट:- डाटा को कंप्यूटर में इनपुट यूनिट के द्वारा प्रविष्ट किया जाता है, 

प्रोसेस :- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा आवश्यकतानुसार एक्सटर्नल मेमोरी यूनिट के सहयोग से डेटा को व्यवस्थित तथा संसाधित किया जाता है |

आउटपुट :-  अंत में आउटपुट यूनिट द्वारा उन्हें डेटा या इनफार्मेशन के रूप में निर्गमित किया जाता है। 

सी०पी०यू० को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है। 
सी०पी०यू० को माइक्रो प्रोसेसर (Micro Processor) भी कहा जाता है। 
माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार रॉबर्ट नोयस (Robert Noyce) एवं गार्डन मूर (Gordon Moore) ने 1971 ई. में किया।

0 comments: